शौहर को बस में करने का ताबीज – Shohar Ko Bas Me Karne Ka Taweez, Wazifa, Dua, Tarika, Upay, Amal, यदि आप के शोहर आप की कोई बात नहीं मानते और अपनी मनमर्ज़ी चलते है जिससे आपके परिवार पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है तो हम लाये है शौहर को काबू में करने का ताबीज और अपने शौहर को काबू में करने का तरीका। इसे शौहर को अपनी तरफ करने की दुआ भी कहा जाता है.
Shohar Ko Bas Me Karne Ka Taweez
हर महिला की इच्छा होती है कि शादी के बाद उसे बेहद प्यार करने वाला शौहर मिले। इसके लिए वह अल्लाह से दुआ करती है, रमज़ान में रोज़े रखती है और पाँचों वक्त की नमाज़ भी अदा करती है।
महिला की ये सभी दुआ कबूल भी हो जाती है और एक बहुत ही अच्छे घर में उसकी शादी भी हो जाती है। शादी के बाद तो मियां-बीवी में बहुत ज्यादा प्यार देखने को मिलता है।
शौहर को बस में करने का ताबीज
लेकिन कई बार यह प्यार ज्यादा दिन तक नहीं चल पाता और कुछ दिनों के बाद ही मियां बीवी के बीच अनबन शुरू हो जाती है। ऐसा लगता है मानो मियां बीवी की जोड़ी को किसी की नज़र लग गई है। ऐसे समय पर महिलाओं को कुछ ऐसे तौर-तरीके अपनाने चाहिए जिससे वे अपने शौहर को वश में कर सकें। इसके लिए बीवी शौहर को बस में करने का ताबीज का इस्तेमाल कर सकती है।
शौहर को बस में करने का ताबीज बनाना बहुत आसान है। इसे बनाने के लिए आपको एक काला पेन, एक सेब, सात लौंग और सात चावल के दाने लेने है। शौहर को बस में करने का ताबीज के लिए सबसे पहले एक सेब को अच्छी तरह से छील लें। इसके बाद सेब के तरफ अपना नाम लिखें और दूसरी तरफ अपने शौहर का नाम लिखें। अब आपको शौहर को बस में करने का ताबीज के लिए सात लौंग लेनी है और उन्हें अपने नाम वाली जगह पर सेब में लगा देना है। इसके बाद दूसरी तरफ जहाँ आपने अपने शौहर का नाम लिखा है उस तरफ चावल के सात दाने लगा दें। अब बिस्मिल्लाह शरीफ पढ़ें और सेब पर दम करें।..............Read more click here
Read Also :
Best Istikhara For Love Problem