व्याकरण के कितने भाग होते हैं जैसे कि हिंदी को जानने के लिए व्याकरण को जानना जरूरी है , कुछ इसी तरह व्याकरण को जानने के लिए व्याकरण के भागो को जानना जरूरी है । बिना व्याकरण के भागो को जाने व्याकरण को नहीं समझ सकते है । अतः व्याकरण के भागो को समझना अनिवार्य है । व्याकरण के भागो कि परिभाषा के माध्यम से आप व्याकरण के साथ – साथ हिंदी भाषा को समझने में भी आसानी होती हैं ।
1.वर्ण विचार
2.शब्द विचार
3.वाक्य विचार ।
1.वर्ण विचार हिंदी व्याकरण का पहला भाग है । इसमें भाषा कि मूल इकाई ध्वनि / वर्ण पर विचार किया जाता हैं । वर्ण विचार हिंदी व्याकरण कि सबसे छोटी इकाई है इसमें शब्दो को तोड़ा नहीं जा सकता । उदाहरण के लिए – क , ख , म , अ आदि । इसमें 52 वर्ण होते हैं ।
2.शब्द विचार हिंदी व्याकरण का दूसरा भाग है । दो या दो से अधिक वर्णों के मेल से बना ऐसा शब्द जिसका कोई अर्थ निकलता है शब्द विचार कहलाता हैं । उदाहरण – स्कूल , लड़का , लड़की आदि ।
3.वाक्य विचार हिंदी व्याकरण का तीसरा भाग हैं । दो या दो से अधिक शब्दो के मेल से बना ऐसा सार्थक समूह जिसको बढ़ने से वक्ता को किसी बात कि पूरी जानकारी प्राप्त होती है उसे वाक्य विचार कहते हैं । उदाहरण – राम स्कूल जा रहा हैं , राधा गाना गा रही हैं आदि ।